देश व प्रदेश की तानाशाही से त्रस्त है अनुदेशक शिक्षक
प्रदेश सरकार द्वारा संचालित होने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जुलाई 2013 से अनुदेशक शिक्षक कार्यरत हैं अनुदेशक शिक्षक ब्लाक अध्यक्ष राष्ट्रीय पहलवान अमरजीत यादव ने कहा कि अनुदेशक शिक्षकों पर लगातार बारह सालों से सरकार द्वारा आर्थिक सामाजिक रूप से प्रताड़ित करते हुए अनुदेशक शिक्षकों को मात्र 9000 रूपये में बंधुआ मजदूर की तरह कभी बी एल ओ कार्य कभी हाउस होल्ड सर्वे परीक्षा ड्यूटी आदि कामों पर बिना किसी सूचना के ड्यूटी लगा दी जाती है और अनुदेशक शिक्षक व संविदा कर्मियों को मजबूर किया जाता है महिला शिक्षकों को C C L अवकाश तक नहीं मिलता और यह धमकी दी जाती है कि अगर काम नहीं करेंगे तो बाहर निकाल दिए जाओगे सरकार के ऐसे कृत्यों से समस्त अनुदेशक शिक्षक एवं संविदा कर्मी व्यथित हैं अनुदेशक शिक्षकों को न तो मेडिकल अवकाश मिलता है न ही कोई मंहगाई भत्ता मिलता है इसके बाद भी अगर सभी समस्याओं को हम शांत होकर सहते रहे तो अत्याचार बढ़ता जाएगा |
जय किसान आन्दोलन किसान महापंचायत…
नहर सिंचाई विभाग ने दिखाया मुकदमे॥
Share this content: